Uttrakhand

खानपुर ब्रह्मपुर गांव में किसान गोष्ठी: लाल रोग से बचाव और अधिक पैदावार के लिए गन्ना खेती पर जानकारी

हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में गन्ना समिति के अधिकारियों ने किसानों के हित में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया। गन्ना गाेष्ठी में गन्ना समिति के सीडीआई सियानंद ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि क्षेत्र के लगभग 80 प्रतिशत किसानों ने 0238 प्रजाति के गन्ने की बुवाई की है, जाे इन दिनाें लाल रोग से प्रभावित हाे रही है। यह रोग फंगस की तरह फैलता है और इसका कोई इलाज नहीं है। सियानंद ने किसानों को सलाह दी कि अगर फसल में लाल रोग दिखाई दे तो तुरंत प्रभावित पौधों को उखाड़कर हटा दें, ताकि यह फंगस की तरह न फैले।

साथ ही, उन्होंने गन्ने की बुवाई के लिए 4 फीट की दूरी रखने की सलाह दी, जिससे बीज की बचत हाेगी और फसल की निराई, गुड़ाई, सिंचाई और बधाई आसानी से हो सकेगी, जिससे पैदावार भी बेहतर होगी।

इसके अलावा, गन्ना विकास परिषद द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए अब गन्ने का सर्वे ऑनलाइन किया जा रहा है। किसान अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीडीआई समय सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर सड़क टूटी होने के कारण किसानों को गन्ना ढुलाई में परेशानी हो रही थी, वहां आठ सड़कों का निर्माण जिला सड़क योजना के तहत किया गया है।

इस मौके पर सीडीआई अनीस अहमद, मनोज कुमार पवार, अंकित तोमर सुनील कुमार, दीपक राठी, दीपक राणा आदि ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान सचिन गोयल, रूपचंद गुप्ता, शिवचरण गोयल, रामपाल, नवीन गुप्ता, हरबंस सिंह, मांगेराम चौधरी, ऋषिपाल सैनी, रहतू सिंह, बालचंद, रेशम सिंह आदि करीब आधा दर्जन गांवों के किसान मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top