चंडीगढ़, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 57वें दिन में प्रवेश कर गया। इस बीच ट्रैक्टर मार्च की रणनीति बनाने के लिए किसानों की बैठकों का दौर भी बॉर्डर पर शुरू हो गया है। चिकित्सीय सहायता लेने के बाद डल्लेवाल की तबीयत में सुधार है। खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने रात को मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि शनिवार रात से मेडिकल एड लेने के बाद से अब उनकी सेहत में कुछ सुधार दिख रहा है। जल्द उनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। आठ सीनियर डॉक्टर उनकी देखरेख कर हैं।
डॉक्टरों की कोशिश है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार से होने वाली बैठक से पहले उनकी सेहत में अप्रत्याशित सुधार हो। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि डॉ. स्वयमान सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक डल्लेवाल से खानपान शुरू करने का अनुरोध किया है, ताकि 14 फरवरी को बैठक में वह शामिल हो सकें। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले किसी भी लोक-कलाकार के खिलाफ सरकार ने रंजिशन कार्रवाई की, तो संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा