CRIME

किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या

घघटना जांच पड़ताल करते अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र

फतेहपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में बुधवार काे खेत गये किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर हमलावर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाच करते हुए हत्याराें की तलाश शुरू कर दी है।

इरादतपुर धामी बड़ी संझिया गांव निवासी रामबरन यादव (53) आज दोपहर को गेंहू के खेत पर पानी लगाने की बात कहकर घर से निकले थे। कुछ देर बाद खेत की ओर गए लोगों ने ट्यूबेल की कमरे के आसपास खून प देखा। पास जाकर देखा ताे रामबरन मृत पड़े थे। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हथगाम निकेत भारद्वाज ने घटना की जांच करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। माैके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, सीओ पी.के. तिवारी सहित फारेंसिक टीम भी पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए।

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियार से किसान के चेहरे, गर्दन और सीने पर जोरदार प्रहार कर हत्या किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top