Uttar Pradesh

मोदी सरकार में किसान हित सर्वोपरि : प्रह्लाद जोशी

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद

लखनऊ, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरूवार को लखनऊ स्थित नवीन गल्ला मंडी में पहुंचकर किसानों से संवाद किया। किसानों से केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गेहूं की खरीदारी और बिक्री की व्यवस्था एवं मूल्य पर व्यापक चर्चा किया। किसानों से बिलों के भुगतान की स्थिति जानने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने मंडी परिषद के अधिकारियों को किसान हित का ध्यान रखकर बिल भुगतान करने को कहा।

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसान हित सर्वोपरि है। इसका ध्यान सभी अधिकारियों को रखने की आवश्कता है। किसी किसान को ​कोई समस्या ना होने पाये। किसान के खाते में सीधे भुगतान राशि पहुंचें। तीस लाख टन गेहूं की खरीद हो, इस लक्ष्य के साथ योजना पर कार्य करना है। उत्तर प्रदेश में आने पर मालूम होता है कि यहां पर किसान व्यवस्था से बेहद खुश है। फिर भी हमारी तैयारी हर वक्त होनी चाहिए कि किसान को कोई कष्ट ना होने पाये।

किसानों के साथ बैठक कर केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद ने बख्शी का तालाब क्षेत्र के डुग्गौर ग्राम में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां भी केन्द्रीय मंत्री ने योजना के लाभार्थी परिवारों से चर्चा करते हुए उनके अनुभव प्राप्त किए। वहां से निकलने के बाद केन्द्रीय मंत्री डुग्गौर ग्राम में पहुंचें और पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंपों की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहें।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सौर ऊर्जा, गेहूं क्रय, पीएम कुसुम योजना, गेहूं खरीद जैसे विषयों पर समीक्षा बैठक किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top