Madhya Pradesh

मुरैना: गोली लगने से घायल किसान की उपचार के दौरान मौत

– खेत पर काम करते समय मारी थी गोली

मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जौरा थाना क्षेत्र के रजौधा गांव में खेत में काम कर रहे किसान को पिछले दिनों एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया था। करीब दस दिनों से जिंदगी और मौत से जूझते हुए किसान ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। किसान की मौत के बाद पुलिस ने गैर इरातन हत्या का मामला कायम किया है।

घटना पांच नवंबर की है। रजौधा गांव निवासी गजाधर पुत्र लक्खू धाकड़ खेत पर काम कर रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति राजू मोगिया ने नीलगाय समझ कर उस पर गोली चला दी। गोली गजाधर के पेट में आकर लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया था। मुरैना जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर में उसका जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज चला। इलाज के दौरान उसको वहां पर कोई फायदा नहीं हुआ तो उसके परिजन उसे लेकर दिल्ली गए थे, इसी बीच उसकी रास्ते में मौत हो गई। उसकी मौत के बाद उसकी लाश का पोस्टमार्टम किया गया।

चिन्नौनी थाना प्रभारी कमलनेत्र चौधरी ने बताया कि आरोपी अभी फरार चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी राजू मोंगिया भाजपा के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के खेत में बटाई का काम करता था। उसके द्वारा ही गोली मारी गई थी। वह श्योपुर का रहने वाला है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top