Uttrakhand

खेत में पहरा दे रहे किसान को जंगली हाथी ने पटककर मार डाला, दहशत

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़

हरिद्वार, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेतों में पहरा दे रहे एक किसान को जंगली हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। हादसा लालढ़ाग क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के समीप खेत में हुआ। घटना देर रात की बताई गई है। मृतक का नाम दयाराम निवासी मंगोलपुर बताया गया है।

दरअसल, दयाराम बीती रात अपने खेत में पहरा देने के लिए गया था। रात को दयाराम खेत में बने मचान पर बैठ था। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी वहां आ धमका। हाथी ने दयाराम को अपनी सूंड़ में उठाया और काफी दूर ले जाकर उसे पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। दयाराम की चींख-पुकार सुन आसपास के खेतों में पहरा दे रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, तब तक दयाराम की मौत हो चुकी थी। वहीं हाथी ग्रामीणों की भीड़ को देख वापस जंगल की ओर लौट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि मंगोलपुर गांव जंगल से सटा हुआ है। इस कारण यहां आएदिन जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। दयाराम की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए वन विभाग से कड़े कदम उठाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top