Chhattisgarh

सम्मान से पंजीकृत किसान गदगद, कहा सालभर हो ऐसे आयोजन 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि।

धमतरी, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।कृषि में बढ़ती लागत के बावजूद भी किसानी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले किसानों का वृताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुरूद पंजीयन क्रमांक 660 द्वारा आज सम्मान किया गया ।साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में ऐसे पंजीकृत किसान जो लंबे समय से समिति से लेन देन कर रहे हैं और समय पर बराबर ऋण पटा रहे हैं का सम्मान वृत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृत्ताकार समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर एवं नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) प्रभात बैस, टिकेश बैस, रामा निर्मलकर, केजूराम चंद्राकर, भारत साहू, प्रेमलाल साहू ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा कि कहा नागर घुना गे ,बैला गवांगे, घर-घर ट्रैक्टर आगे, आज किसानों का खर्च अधिक है, क्योंकि मशीनरी से कृषि कार्य में खर्च अधिक हो रहे हैं। पहले प्रति एकड़ 15 बोरा उत्पादन करते थे और सुखी थे। प्रति एकड़ 35 बोरा उत्पादन के बावजूद आज किसान असफल है। रासायनिक खाद का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। खेत उर्वरा शक्ति खो रहे हैं। सरकार की योजनाएं कितनी भी आए लेकिन किसान जहां के तहां है। जानकारी के अभाव में किसान लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभात बैस ने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में सारगर्भित शब्दों में विस्तार से किसानों को बताया।

सम्मान पाने वाले किसानों में केजू राम चंद्राकर, मिथिलेश बैस, राघवेंद्र शुक्ला, पुनाराम साहू, बसंत लाल ध्रुव, ईश्वरी लाल साहू, डुमन लाल चंद्राकार, क्रांति चंद्राकर, शिवकुमार साहू, होरीलाल देवांगन, त्रिलोक साहू दीपक चंद्राकर सहित अन्य 20 किसान शामिल हैं।

बीआर साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व कृषि विस्तार अधिकारी प्रेमलाल ठाकुर ने शासन के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पराली नहीं जलाने की अपील की।उन्होंने कहा यह शासन के नियम के विरुद्ध है। एनजीटी के तहत आपको जुर्माना एवं सजा दोनों का प्रावधान है। इससे बहुत से मित्र कीट मर जाते हैं। इस अवसर पर समिति प्रबंधक त्रिलोचन प्रसाद बांस्कर, रमाकांत सेन, बी टी एम आत्मा, सहित स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top