Madhya Pradesh

किसान को एक साथ मिले दो हीरे

हीरे के साथ किसान

पन्‍ना, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित ग्राम रमखिरिया में निजी भूमि में संचालित हीरा खदान से शुक्रवार को खदान संचालित करने वाले युवक रामनरेश दुबे को दो नायाब हीरे मिले हैं। रामनरेश ने अपने पांचों साथियों ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवतदीन मिश्रा और अनिल मिश्रा के साथ दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिए हैं। बड़ा हीरा 8.30 कैरेट का और छोटा हीरा 94 सेंट का बताया जा रहा है। बड़े हीरे की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है, वहीं छोटे हीरे की कीमत भी लगभग 50 हजार रुपये के आसपास आंकी गई है।

रामनरेश दुबे ने बताया कि उन्होंने साल 2024 के शुरुआती दौर में ही हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर अपने साथियों के साथ निजी भूमि में हीरा खदान शुरू की थी, साल भर की कड़ी मेहनत के बाद साल के आखिरी दिनों में उनकी मेहनत सफल हुई और दो नायाब हीरे मिले हैं।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरों की परख व कागजी खानापूर्ति के बाद कार्यालय में जमा कर दिए हैं। इस मामले में खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे, जिससे प्राप्त होने वाली राशि से टैक्स एवं टीडीएस काटकर शेष रकम हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी। रामनरेश दुबे ने बताया कि हीरे की नीलामी में मिलने वाले पैसों से वह व्यवसाय शुरू करेंगे और हीरा की खदान में भी रकम लगाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top