CRIME

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से  किसान की मौत,परिवार में मचा कोहराम

रोते बिलखते परिजन

नवादा,11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय उच्चपदस्थ संख्या 20 पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन पर बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगाें ने ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को निकालना लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अकबरपुर थाना को दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली। पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी।

मृतक फतेहपुर गांव निवासी बुन्दी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव चौधरी बताए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर गुरूचक गांव के रंजीत कुमार का बताया जा रहा है।

इंद्रदेव चौधरी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मरकर रोने लगे। मृतक की पत्नी व बेटे और बेटी की रोकर बुरा हाल हो गया है।

बताया जाता है कि इंद्रदेव चौधरी अपने खेत से गेहूं की बुआई कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे इंद्रदेव चौधरी पर पलट गया, जिससे उसकी दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top