लोहरदगा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की ग्राम में बिजली के करंट लगने से
एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुर्की निवासी गंगा उरांव के रूप में किया गया है। परिजनों के द्वारा बताया गया कि गंगा मुर्की टडिया डांड स्थित नदी के समीप मटर खेत की सिंचाई करने गया हुआ था, जो देर शाम तक घर नही आया तो मां के कहने पर पुत्र शंकर उरांव मटर खेत गया। जहां पिता को मुंह के बल खेत में गिरा हुआ पाया। पुत्र के ने घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों को दिया। साथ ही घटना की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को दिया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर गुरुवार को एस आई पंकज कुमार यादव दलबल के साथ मुर्की ग्राम पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के बताये अनुसार गंगा उरांव की मौत बिजली करंट लगने से हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर