चित्तौड़गढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में तेज बरसात के दौरान नाले पर बने एनिकट से बहे व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। यह व्यक्ति नाले में गिरे भैंस के बछड़े को निकालने के लिए कूदा था लेकिन खुद ही बह गया। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को निकाला।
निंबाहेड़ा क्षेत्र में अच्छी बरसात के कारण नालों में बहाव जारी है। निंबाहेड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति के डूबने की घटना मड्डा से कासोद मार्ग पर स्थित एक एनिकट पर हुई। इसमें रानीखेड़ा निवासी सोहनलाल तेली शुक्रवार शाम को भैंस घर लेकर जा रहा था। मार्ग में नाले पर बने एनिकट से गुजरते समय एक भैंस का बछड़ा बहते देख सोहनलाल भी एनिकट पर चला गया। इस पर वह बछड़े को निकालने के चक्कर में वह भी पुलिया से बह गया। इसकी जानकारी मिली तो कई क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सिविल डिफेंस की टीम चित्तौड़गढ़ से मौके पर पहुंची और शव की तलाश की। अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया। सिविल डिफेंस की टीम शनिवार को भी मौके पर पहुंची और तलाश की। तलाशी के बाद शव को निकाल लिया गया। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल