Uttar Pradesh

ट्रैक्टर की टक्कर लगने से किसान की मौत

प्रयागराज के सराय इनायत थाने की फोटो

प्रयागराज, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय इनायत थाना क्षेत्र के तेन्दुई गांव के समीप सोमवार खेत की जोताई करते समय ट्रैक्टर की टक्कर लगने से किसान की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सराय इनायत थाना क्षेत्र के तेन्दुई गांव निवासी राम सजीवन (70) पुत्र स्वर्गीय राम अवतार सिंह ने सोमवार को अपने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लगाया था। जहां खेत जोतते समय ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते राम सजीवन ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसे ​चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल