RAJASTHAN

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

कार्यवाही करती पुलिस।

चूरू, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की पाइप लाइन को बदलने गया था।

किसान की पहचान वार्ड 43 निवासी टोरू उर्फ छोटू मेघवाल (35) के रूप में हुई है। गुरुवार शाम को टोरू अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन को बदलने गया था। पाइप लाइन बदलते समय अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह बिजली की लाइन से चिपक गया। परिवार को घटना की जानकारी अगले दिन शुक्रवार सुबह तब मिली, जब वे खेत पर पहुंचे।

कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि किसान के बड़े भाई विनोद बालाण ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top