कन्नौज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इत्र नगरी कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात त्रिलोकपुर गांव में एक कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर एक किसान की मौत हो गई। इस हादसे में चार बकरियों की भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मालबा को हटाकर शव को बाहर निकाला।
यह घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है। मृतक राम औतार त्रिलोकपुर गांव के मरहला तिराहे पर स्थित अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। मकान के भीतर उनकी चार बकरियां भी बंधी हुई थी। अचानक मकान गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। उन लोगों ने देखा कि पूरा मकान मालबे में तब्दील हो चुका है। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तथा मलबे में दबे राम औतार और उनकी बकरियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की और मामले की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दी।
(Udaipur Kiran) झा / मोहित वर्मा