हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में एक मजदूर ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि कर्ज से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
टेढ़ा गांव निवासी चुनुबाद (52) के पास करीब ढाई बीघे खेती लायक जमीन थी। इसके साथ ही वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी चुनुबादी ने बताया कि उन्होंने दो लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवा रखा था। इसके साथ ही पिछले साल बेटी की शादी के लिए 90 हजार रुपये में अपनी जमीन भी गिरवी रख दी थी। इसी कर्ज को चुकाने को लेकर वह लगातार परेशान रहते थे। उन्होंने इसी परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के दो पुत्र धनीराम व सत्यम हैं जो जन्म से अंधे हैं। अचानक हुई इस घटना से दोनों पुत्रों व पत्नी रो-रोकर बेहाल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा