CRIME

प्रयागराज में किसान की गोली मारकर हत्या, दबिश जारी

प्रयागराज के खीरी थाना का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खीरी थाना क्षेत्र में बहरईचा गांव में बुधवार रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हत्या की वजह जमीनी विवाद सामने आया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश के चाकघाट थाना क्षेत्र के कुड़री गांव निवासी चंद्रकांत मिश्रा 52 वर्ष खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। वह बुधवार की रात लगभग 12 बजे गांव के बाहर उत्तर प्रदेश के खीरी थाना क्षेत्र के बहरईचा गांव के पास गेहूं मड़ाई करने के लिए परिवार के साथ लगा हुआ था। इसी दौरान उसे गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। वारदात के बाद परिजन चंद्रकांत मिश्रा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन उसकी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि चंद्रकांत मिश्रा से गांव के ही रहने वाले बलवीर से जमीन को लेकर काफी दिनों से रंजिश बनी हुई है। परिवार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर, आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top