दस कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद
फरीदाबाद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने पिस्तौल व दस कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में चोरी और स्नेचिंग के मामले का खुलासा किया। जिसमें बाइक, स्विफ्ट गाड़ी का इंजन और मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अनिल गांव गौच्छी बल्लबगढ़ के नाम से हुई है। अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सूचना दी। जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने आरोपी को मलेरना रोड से काबू किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिस्तौल व 10 कारतूस को अपने किसी दोस्त से 25 हजार रुपए में खरीद कर लाया है। इसके अलावा उसने मोटरसाइकिल चोरी और फोन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार वाहन चोरी के 12 मामले फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर