Haryana

फरीदाबाद : महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता-कुलदीप सिंह

उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह बैठक लेते हुए।

महिला सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने ली क्राइम मीटिंग

फरीदाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, साथ ही अवैध नशा के विरुद्ध भी विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस उपायुक्त एनआईटी फरीदाबाद कुलदीप सिंह द्वारा एनआईटी जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त,थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी के साथ गोष्ठी का आयोजन किया है, गोष्ठी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं के अधिक आवागमन प्वाइंट्स को चिन्हित करके तथा वहां पर राइडर तथा ईआरवी की ड्यूटी लगाई जाने बारे निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पीडि़ता शिकायत लेकर थाने व चौकी में आती है तो बिना किसी देरी के तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मोटरसाइकिल पर पटाखे छोडऩे वाली बाइकों के चालान किए जाएं व तीन सवारी वाली मोटरसाइकिल के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी प्रबंधक थाना व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त की जाए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top