Haryana

फरीदाबाद : थार की टक्कर से महिला की मौत, व्यक्ति जख्मी

एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक।

फरीदाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में मंगलवार को तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार महिला और पुरुष को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति की हालत गंभीर है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

दिगंबर प्रताप ने बताया कि मंगलवार काे पल्सर बाइक पर उसका भतीजा सुमित अपने साथ काम करने वाली सारन गांव निवासी ममता देवी (45) को लेकर बडख़ल पाली रोड स्थित वरलर वेयर इंजीनियरिंग कंपनी में काम पर ले जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक सैनिक कॉलोनी डीएवी स्कूल के पास पहुंची तभी एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार थार गाड़ी में उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुमित और ममता सडक़ पर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद थार से 3 युवक बाहर उतरे। उन्होंने महिला और व्यक्ति को संभालने की बजाए कार के नुकसान को देखते रहे। ममता के सिर से काफी खून बह रहा था, जबकि सुमित का हाथ टूट चुका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और थार सवारों को हिरासत में ले लिया। सुमित और ममता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित को भर्ती कर लिया। सैनिक कॉलोनी चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि फिलहाल इस मामले में थार को कब्जे में लेकर थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top