Haryana

फरीदाबाद : एक अप्रैल से होगी गेहूं खरीद शुरू, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा

मंडियों में काम करते मजदूरों की फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने मंगलवार काे मंडी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। प्रशासन ने मंडियों में सफाई, पीने के पानी, बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न आए और खरीद कार्य पारदर्शी ढंग से हो। ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर किसानों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा करने की अपील की गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसान अपनी फसल सरकारी रेट पर नहीं बेच सकेंगे। मंडियों में मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, ट्रांसपोर्ट की कोई कमी न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। किसानों को उनके अनाज की तुलाई, भंडारण और परिवहन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। बारिश से गेहूं को बचाने के लिए मंडियों में तिरपाल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए पुलिस के सिपाही भी तैनात रहेगा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे खरीद प्रक्रिया में सहयोग करें और समय पर अपनी फसल मंडियों में लाएं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top