Haryana

फरीदाबाद : नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के होंगे पोस्टल चालान

जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त यातायात फरीदाबाद।

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

फरीदाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस 12 दिसंबर से विशेष अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर, नो पार्किंग में खड़ा करके यातायात को बाधित करते हैं, जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना हो जाती है। जिस संबंध में संज्ञान लेते हुए नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 12 दिसंबर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर यार्ड में खड़ा किया जाएगा और वाहनों के पोस्टल चालान किए जाएंगे। यातायात पुलिस आमजन से अपील की है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा न करें। अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top