फरीदाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चेरी की पिकअप बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहबाज उर्फ काला तथा मुस्तकीम उर्फ माऊ का नाम शामिल है दोनों आरोपी फरीदाबाद के धौज गांव के रहने वाले हैं। 1 महीने पहले क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी मुस्तकीम को देसी कट्टे सहित धौज एरिया व आरोपी काला को भी करीब 1 महीने पहले क्राइम ब्रांच 48 ने स्नेचिंग के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।
आरोपी मुस्तकीम से पूछताछ पर उसने बताया कि उसने 9 जून को आरोपी काला के साथ मिलकर दयालबाग एरिया से कपड़ों से भरी एक पिकअप गाड़ी चोरी की थी। आरोपी गाड़ी को बेचने के लिए मेवात लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में पिकअप खराब हो गई तो वह उसे पलवल में छोडक़र भाग गए। 2 दिन बाद पिकअप गाड़ी को पलवल से बरामद किया गया। उस समय आरोपियों को देसी कट्टे और स्नेचिंग के मुकदमे में जेल भेज दिया गया था जिन्हें अब पिकअप चोरी के मुकदमे में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और स्नेचिंग के चार-चार मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने एक मोटरसाइकिल मुजेसर तथा एक मोटरसाइकिल पर्वतीय कॉलोनी एरिया से भी चोरी की है। पुलिस द्वारा आरोपियों को मोटरसाइकिल चोरी के उक्त मामलों में गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज शर्मा