Haryana

फरीदाबाद : दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद

पकड़े गए वाहन चोर

फरीदाबाद, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस चौकी सेक्टर तीन प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि हरपाल निवासी सेक्टर-3 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-3 फरीदाबाद में अपनी मोटरसाइकिलचोरी बारे शिकायत दी, जिस पर थाना सेक्टर 8 में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि 30 मार्च को पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से दो व्यक्तियों के पास चोरी की मोटरसाइकिल होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पावर हाउस के पास अमित निवासी तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ व महेंद्र निवासी गढी मोहल्ला दनकौर उत्तर प्रदेश को चोरी की मोटरसाइकिल नंबर सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसको भी कब्जा में लिया गया। इस मोटरसाइकिल के संबंध में थाना डबुआ में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियों की पूछताछ में पता चला कि नशे की आदी है तथा कोई काम नहीं है, पहले भी आपराधिक मामले में जेल में रहे हैं, अभी 4/5 महीने पहले ही जेल से बाहर आए हैं। दोनों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top