Haryana

फरीदाबाद : दो नशा तस्कर गिरफ्तार, गांजा व स्मैक बरामद

फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर देवेन्द्र।

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस ने दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्मैक को अलग-अलग जगहों से बेचने के लिए लेकर आए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र वृंदावन मथुरा में किसी शख्स से 6.53 ग्राम स्मैक 12 हजार रूपए में, जबकि दूसरा आरोपी वकील दिल्ली सदर बाजार से 366 ग्राम गांजा 4 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी देवेन्द्र को चंदावली पुल, बल्लभगढ और दूसरे आरोपी वकील को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने नजदीक सब्जी मंडी खेड़ीपुल एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील फरीदाबाद की आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि देवेन्द्र बल्लभगढ़ के गांव सागपुर का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दोनों नशा खरीदकर बेचने के लिए लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है और इस धंधे से जुड़े दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top