फरीदाबाद, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाहन चोरी करने के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भरत कुमार निवासी एसी नगर नीलम बाटा मार्ग नजदीक अंकित प्लाजा फरीदाबाद ने अपनी एक लिखित शिकायत पुलिस चौकी टाउऩ नम्बर-3 में दी जिसमें उसने बताया कि वह दशहरा ग्राउंड एनआईटी में रामलीला देखने गया था। जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिसका मामला थाना एसजीएम नगर में दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने आरोपी सोनू और दीपक को जेल से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया है। आरोपी सोनू ने थाना आदर्श नगर के चोरी के मामले में खुलासा किया था कि उसने दीपक के साथ मिलकर एक मोटरसाइकिल एन आई टी दशहरा ग्राउंड से चोरी की थी। सोनू चोरी के मामले में तथा दीपक अवैध हथियार के मामले में जेल में बंद है। आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल को दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से बरामद कराया है। पूर्व रिकॉर्ड अनुसार आरोपी सोनू पर अवैध हथियार, स्नैचिंग, चोरी व अन्य धाराओं के 14 मामले तथा आरोपी दीपक पर अवैध हथियार, स्नैचिंग, चोरी व अन्य धाराओं के 7 मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर