Haryana

फरीदाबाद : ट्रैफिक पुलिस ने 1160 ऑटो चालकों के किए चालान,105 ऑटो इंपाउंड

ऑटो चालकों का चालान करते पुलिस कर्मचारी

ट्रैफिक पुलिस का ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही अभियान रहेगा जारी

फरीदाबाद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले ऑटो चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ऑटो चालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले गैर जिम्मेदार ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे है व बिना डॉक्यूमेंट के आँटो चलाने पर इंपाउंड किए जा रहे हैं। एक जनवरी से 13 जनवरी तक 1160 ऑटो के चालान किए गए हैं व 105 ऑटो इंपाउंड किए गए है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अक्सर देखा गया है सवारी बिठाने -उतारने के चक्कर में ऑटो चालक सडक़ पर कहीं भी अचानक से ब्रेक मार देते हैं जिससे सडक़ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सवारी का इंतजार करने के चक्कर में सडक़ किनारे आँटो खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा बडख़ल, मेवला महाराजपुर व एनएचपीसी सहित कई अन्य मेट्रो स्टेशन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग भी करते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी रॉन्ग साइड ड्राइविंग की आदत से बाज नहीं आते हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top