Haryana

फरीदाबाद : तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर की लूट 

चंदावली मोहना इलाके में मामले की जानकारी देते दुकानदार।

फरीदाबाद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के चंदावली मोहना इलाके में बुधवार देर रात एक दुकानदार से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 80 हजार रुपए लूट लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने गुरुवार काे बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार गगन ने बताया कि पहले एक बदमाश सिगरेट खरीदने आया और चला गया। कुछ देर बाद वही बदमाश दो अन्य साथियों के साथ पल्सर बाइक पर लौटा। दो बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने गगन की जेब और गल्ले में रखे करीब 70-80 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने गगन को धक्का देकर गिरा दिया। तीनों बदमाशों ने नकाब पहन रखा था, जिससे पीडि़त उन्हें पहचान नहीं पाया। पीडि़त के अनुसार बदमाशों ने पहले दुकान की रेकी की थी। उनकी पल्सर बाइक पर नंबर प्लेट तो लगी थी, लेकिन नंबर नहीं थे। लूट के बाद गगन बदमाशों का पीछा करने दौड़ा, लेकिन वे फरार हो गए। पड़ोसी के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और पीडि़त के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। गगन ने बताया कि इसी दुकान से उनके घर का खर्च चलता था और वह चाहते हैं कि पुलिस जल्द बदमाशों को पकडक़र उनके लूटे हुए पैसे वापस दिलाए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top