फरीदाबाद, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी सेक्टर-7 में राजेश वासी सेक्टर 28 ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने ई-रिक्शा को मुजेसर फाटक के पास 13 नवम्बर की रात खड़ा करके घर गया था। वापस आने पर देखा तो ई-रिक्शा नही मिला। जिसका मामला थाना सेक्टर-8 में दर्ज किया गया है। मामले में अपराध शाखा टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ईलायस मालिक वासी एक्सटेन्शन पार्ट 2 जैतपुर साउथ दिल्ली को नया पुल पल्ला से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता में मामले में अधिक जानकारी देते हो बताया कि मामले में पूर्व में दो आरोपी कमल उर्फ खटुल और संतोष को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संतोष को 19 दिसंबर तथा आरोपी कमल को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर पुलिसमैन पर लिया गया था। आरोपी ईलायस मलिक कबाड़ी है। आरोपी कमल से ई रिक्शा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी से बरामद ई रिक्शा के द्वारा एक कंपनी में लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी को कंपनी से चोरी किए गए लोहे की बरामद की के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी कमल उर्फ खटुल का अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार थाना पल्ला, आदर्श नगर, सेंट्रल, सदर बल्लभगढ़ व सेक्टर 31 में कुल 20 मामले चोरी के दर्ज हैं। आरोपी संतु उर्फ संतोष का अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार थाना पल्ला, आदर्श नगर, सेंट्रल, सदर बल्लभगढ़ व सेक्टर 31, सराय ख्वाजा, सेक्टर 8, सूरजकुंड, सरन,ओल्ड फरीदाबाद में चोरी, पीओ और अवैध हथियार के कुल 40 मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर