फरीदाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के एसजीएम नगर में मंगलवार देर रात अज्ञात चोराें ने एक्सिस बैंक के एटीएम को तोडऩे और उसके अंदर रखे पैसे चुराने की कोशिश की। यह घटना रात करीब एक बजे की है। चोरों ने पेचकस और लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर एटीएम के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, वे एटीएम का मुख्य हिस्सा (चेस्ट) खोलने और पैसे चुराने में नाकाम रहे। हिटाची पेमेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने इस घटना की शिकायत एसजीएम नगर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि एटीएम को नुकसान पहुंचाया गया है और चोरी की कोशिश की गई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पुलिस को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। कंपनी ने मांग की है कि इस घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर