Haryana

फरीदाबाद : चार गाडिय़ों के टायर किए चोरी, ईंटों के सहारे छोड़ भागे चोर

सोसाइटी के बाहर बिना टायरों के खड़ी गाड़ी।

फरीदाबाद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नहरपार सेक्टर-78 स्थित हैबिटेट सोसायटी के बाहर खड़ी चार गाडिय़ों के टायर बीती रात चोर चुराकर ले गए। इनमें से एक ब्रेजा, बलेनो, इग्निस और एक अन्य गाड़ी शामिल थी। मंगलवार को जानकारी देते हुए पीडि़त गोविंद पाल ने बताया कि जब उन्होंने यहां पर सोसाइटी में अपने मकान लिए थे, तब उन्हें बताया गया था कि पार्किंग व सिक्योरिटी की व्यवस्था सोसायटी के अंदर ही है, लेकिन सोसाइटी में कभी उनकी गाडिय़ों को पार्क करने नहीं दिया। बल्कि बाकायदा बाहर बोर्ड लगाकर या लिखा कार पार्किंग एट ओनर रिस्क। जिसके चलते वह मजबूरन अपनी गाडिय़ों को सोसाइटी के बाहर ही खड़ी करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां पर गाडिय़ों को पंचर कर दिया जाता था। फिर कई बार गाडिय़ों के शीशे टूटे हुए पाए, लेकिन अब चार गाडिय़ों को ईंट पर खड़ा कर चारों गाडिय़ों के टायरों को चुरा लिए गए। जिसके चलते यहां रहने वाले लोग अब खुद को भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वही गोविंद पाल ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आज तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्हें लगता है कि पुलिस भले ही उनकी शिकायत दर्ज कर लेगी, लेकिन किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा जाएगा। वह चाहते हैं कि सोसाइटी में ही उनकी गाडिय़ों को पार्क कराया जाए, क्योंकि वहां पर सिक्योरिटी है। जिसके चलते उनकी गाडिय़ां अंदर सुरक्षित रह सकती है। अन्यथा यहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहेगी। किसी दिन उनकी गाडिय़ां भी यहां से चुरा ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top