Haryana

फरीदाबाद : छात्र ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान

मृतक दिव्यांशु का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के सेक्टर-85 स्थित ऐडोर हैप्पी होम में बुधवार देर रात 12वीं कक्षा के छात्र ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद

शव को पोस्टपार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।

इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग पाैने तीन बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो दिव्यांशु नीचे सडक़ पर औंधे मुंह पड़ा था। जिसके सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि पिता रवि शेखर ने लिखित बयान में कहा कि उनके दो बेटे हैं। छोटा बेटा दिव्यांशु 12वीं कक्षा में इस साल पढ़ रहा था। आज उसका कॉमर्स का टेस्ट होना था, इसकी शायद उसने ठीक से तैयारी नहीं की थी और नंबर काम आने की आशंका के चलते उसने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक का परिवार मूलरूप से पटना का रहने वाला है। मृतक के पिता रवि शेखर मथुरा रोड स्थित हेमला कंपनी में काम करते है। मृतक के पिता रवि शेखर ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा दिव्यांशु ओझा फिलहाल बल्लभगढ़ स्थित रावल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उनका बेटा पढ़ने में बहुत ही अच्छा था। उसने 10वीं कक्षा में 85 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top