राज्यमंत्री ने नववर्ष पर जिलावासियों को दी आठ करोड़ की सौगाततिगांव से अटाली तक जाने वाली सडक़ निर्माण कार्य का किया शुभारंभफरीदाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने नववर्ष पर जिलावासियों को आठ करोड़ की सौगात दी। उन्होंने बुधवार काे नए साल के अवसर पर तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली तक जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत पर लगभग 8 करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि काफी समय से लोगों की इस सडक़ की मांग थी। यह सडक़ तिगांव से बदरौला, कोराली, अटाली, केएमपी और नोएडा जाने वाले लोगों के लिए लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। आज सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सडक़ निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ उनके समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी व समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। इस अवसर पर सरपंच वेद प्रकाश अधाना, विक्रम प्रताप नागर, कैप्टन गिरधारी, धर्म सिंह, शशि नागर, महेश नागर, अनिल पराशर, मनोज नागर, ईश्वर अधाना, वीरपाल जैलदार, बाबू चंदिला, कृष्ण हांडा, दयानंद नागर, सुभाष भाटी, बृजभान भाटी, ताराचंद, सूरजपाल भूरा, अशोक भाटी, विजय सरधना, अमन नागर, तेज सिंह अधाना, सुभाष पराशर, अशोक कौशिक, राजपाल महाशय, रेशम सिंह, राजेंद्र तालान, संदीप अधाना, संजय अधाना, परसराम अधाना, सतबीर नागर,अजब चंदीला बलजीत नागर, कृष्ण पहलवान, देव कर्ण सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर