Haryana

फरीदाबाद : सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता को लगाई 4.5 करोड़ की चपत

ठगी का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता से साइबर ठगों ने चार करोड़, 59 लाख, 59 हजार रुपये प्राॅपर्टी में लगाने के नाम पर ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जाननकारी के अनुसार नगर के सेक्टर 64 में रहने वाले यशपाल तंवर हाल ही में अधीक्षक अभियंता सेवानिवृत्त हुए थे।

उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद से उनके पास में बीमा सलाहकार, प्रॉपर्टी डीलर, इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट के फोन आने शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच आदर्श नगर पलवल के रहने वाले मनीष का उनके पास फोन आया और बताया कि वह एक उद्योग में वैज्ञानिक हैं। फिलहाल वह एक सीक्रेट मिशन पर एनएसए अजीत डोभाल के साथ काम कर रहे हैं और उनकी जान को खतरा होता है। इसके बदले सरकार उन्हें सब्सिडाइज रेट पर प्राॅपर्टी देती है। सरकार की ओर से उन्हें कई जगह पर फॉर्म हाउस, मॉल में दुकान, बांग्ला प्लाट किए हुए हैं। तंवर के अनुसार वह जिस सीट पर है, यहां पर पांच से सात करोड़ रुपये के टेंडर आते हैं। मनीष ने विश्वास दिलाने के लिए अपनी पत्नी कमलेश, सोनम व आशीष से भी बात कराई। इसके बाद प्राॅपर्टी में पैसा लगवाने के नाम पर उन्होंने अलग-अलग तारीखों में बैंक खातों में आरटीजीएस व नगद लेकर चार करोड़ 59 लाख 59 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस आयुक्त ने यशपाल तंवर की शिकायत पर बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top