गेहूं की फसल को फायदा; आगामी दिनों मौसम के साफ रहने के आसार
फरीदाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में गुरुवार की सुबह हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के बाद तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बारिश हो जाने से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। लेकिन सर्दी बढ़ गई है। गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश थोड़े ही समय हुई। लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही मौसम का मिजाज बदल दिया। बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। हल्की बारिश से किसानों की गेहूँ की फसल में फायदा होगा, क्योंकि किसान इस समय गेहूँ की फसल में पानी लगाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में बारिश से फसल में कम पानी देने की आवश्यकता रह गई है। वहीं बरसात के चलते शहरी क्षेत्रों में हालात खराब नजर आए, जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन मेें दिक्कतें पेश आई वहीं यातायात भी कछुआ चाल से चलता नजर आया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर