फरीदाबाद, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक लोगों द्वारा हिंदू महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाएं आगामी नौ दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बारे में शनिवार को गोल्फ क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने बताया कि 9 दिसंबर की सुबह राष्ट्रपति को फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह ज्ञापन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व हिंदुओं के अल्पसंख्यक लोगों द्वारा मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन में करीब 10 हज़ार लोग एकत्रित होंगे। उसके बाद सेक्टर 12 सेंट्रल पार्क से पैदल मार्च करते हुए डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह यादव के ऑफिस पर जाकर उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। बीआर भाटिया ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की आग पूरे देश में है। हर क्षेत्र में अलग-अलग संगठन के लोग अपना विरोध दर्ज करवा रहे है, उसी कड़ी में राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद भी अपना विरोध दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर पर बांग्लादेश में जो अहिंसा हो रही है, उस पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसमें ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जिसके लिए 9 दिसंबर की सुबह अलग-अलग संस्थान के लोग इसमें हिस्सा लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर