Haryana

फरीदाबाद : भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ड्राेन से रखेगी नजर

ड्रोन से पुलिस सडक़ों पर सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण करते हुए

फरीदाबाद। आज के युग में यातायात पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा भीड-भाड वाले स्थानों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है। यातायात पुलिस द्वारा शहर फरीदाबाद के भीड-भाड वाले क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट के आधार पर भीड-भाड वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के सडक़ों का भी ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण उपरांत उचित यातायात सुविधाएं यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में वाहन चालकों को जागरुक करने की पहल शुरु की गई है। जिसके अंतर्गत रेड लाइट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मेगाफोन उपलब्ध कराए गए है। पुलिस कर्मियों द्वारा मेगाफोन के माध्यम से वाहन चालकों को ज़ेबरा क्रॉसिंग लाइन की पालना बारे जागरुक किया जा रहा है। शुरुआती तौर पर वाहन चालको को जागरुक किया जाएगा। यदि जागरुकता उपरांत भी वाहन चालको द्वारा ज़ेबरा क्रॉसिंग की पालना सुनिश्चित नही की जाएगी तो ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नियमानुसार चालान किए जाएगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top