Haryana

नए साल पर हुड़दंगियाें पर लगाम कसेगी फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबाद पुलिस का फाइल फोटो

शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

फरीदाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नव वर्ष के सेलिब्रेशन पर हुडदंग बाजी करने वाले लोगों पर फरीदाबाद पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करके वाहन चालकों की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी वाहन चालक शराब के नशे में पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के बाद नववर्ष आगमन सप्ताह भी शुरू हाे गया है। इस दौरान शरारती तत्व सेलिब्रेशन के नाम पर शहर में कानून व्यवस्था को भंग करते हैं और शराब के नशे में वाहन चलाते हैं, जिसके लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद ने अपनी तैयारियां कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर सैलीब्रेशन के लिए लोग सडकों पर निकलते है तथा पार्टियों के नाम पर शहर में यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं व पार्टियों के बाद शराब के नशे में वाहन चलाते है। जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ जाती है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले खुद को तो जोखिम में डालते ही हैं साथ ही अन्य के लिए भी खतरा उत्पन्न करते हैं। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। नव वर्ष के अवसर पर यातायात पुलिस के एन.आई.टी, बल्लभगढ, सैन्ट्रल एवं ग्रेटर फरीदाबाद जोन में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा विशेष नाकाबंदी की जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की चैकिंग की जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित जेडओ द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों चिन्हित किये जा रहे है जहां पर यातायात नियमों की उल्लघंना होने की ज्यादा संभावनाए हैं। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील की गई है कि शराब पीकर वाहन ना चलाए, खुद भी सुरक्षित रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top