Haryana

फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 448 आरोपी किए गिरफ्तार

साइबर क्राइम के फाइल फौटो

फरीदाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना की पुलिस टीमों द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में अब तक 448 आरोपियो को दिल्ली एनसीआर, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना की टीमों द्वारा वर्ष 2023 में 3173 शिकायतों को सुलझाते हुए 1,51,10,143 रुपए होल्ड कराकर 1,51,10,143 रुपए को पीडितों को वापस दिलवाए गए है। इसी प्रकार मुकदमों को सुलझाते हुए 174 आरोपियो को गिरफ्तार करके 1,10,64,218 रुपए फ्रिज कराकर 64,73,951 रुपए बरामद कराए है। गिरफ्तार आरोपियों में 10 हरियाणा से व 164 अन्य राज्य से गिरफ्तार किए गए है। पिछले वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2024 में साइबर पुलिस फरीदाबाद द्वारा बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया है।

जिसके अंतर्गत साइबर पुलिस टीम द्वारा इस वर्ष 6392 शिकायतों का निवारण करते हुए 6,44,63,983 रुपए होल्ड कराकर पीडितों को 3,19,93,386 रुपए वापस दिलाए है इसी प्रकार 126 अभियोगो को सुलझाते हुए 448 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7,16,71,828 रुपए फ्रिज/बरामद करवा कर 4,96,26,978 रुपए पीडितों को लौटाए जा चुके है। फरीदाबाद साइबर पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हरियाण से 104 तथा अन्य राज्यो से 344 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top