Haryana

फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध पर जागरूकता काे जारी की एडवाइजरी

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल जानकारी देते हुए।

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने साइबर फ्रॉड को लेकर रविवार काे एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि व्यक्तिगत जानकारी किसी को साझा न करें। इसके अलावा अनजान लिंक पर बिना जांच करें क्लिक न करें। पुलिस आयुक्त ने रविवार को जारी बयान में बताया कि आजकल शेयर मार्केट में निवेश करने का फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, लोगों को अच्छे मुनाफे का लालच देकर पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं और बाद में उनके पैसों का गबन कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले ही फरीदाबाद साइबर पुलिस टीम द्वारा नोएडा से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे देखते हुए साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि आपका नाम, पता, फोन नंबर, और बैंक खाता विवरण, किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई संदिग्ध ईमेल या मैसेज मिलता है, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है, तो उसका जवाब न दें और उसे तुरंत डिलीट करें। किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top