फरीदाबाद, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला में वाहन चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार काे काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
थाना सराय ख्वाजा बबलू सिंह वासी शिव दुर्गा विहार लक्करपुर फरीदाबाद ने शिकायत में बताया कि वह अनंगपुर चौक पर दुकान पर काम है। 12 नवम्बर को करीब एक बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था, रास्ते में मोटरसाइकिल से पैट्रोल खत्म हो गया। मोटरसाइकिल को सर्विस रोड खड़ा करके पैट्रोल लेने के लिए खाली बोतल ढूंढने लगा। वह थोड़ा आगे चला गया था, वापस लौट कर आया, तो मोटरसाइकिल नही मिली। जिस शिकायत पर थाना सराय ख़्वाजा में मामला दर्ज किया गया था। मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष कुमार उर्फ कृष्णा (19) वासी सूर्य विहार पार्ट-2 पल्ला को पल्ला पुल बाइपास रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 में नीरज वासी एनआईटी ने दी शिकायत में बताया कि वह बिजली का काम करता है। वह 30 नवम्बर को अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा करके नाहर सिंह स्टेडियम के साथ बने हुए ऐथ्लैटिक्स ग्राउंड में खाना खाने के लिए गया था, जब वह आया, तो मोटरसाइकिल नही मिली। इस संबंध में थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी छोटू उर्फ सोल्जर वासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को हनुमान मन्दिर हुडा ग्राउंड सेक्टर- 48 एसजीएम नगर से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में स्नेचिंग और चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर