फरीदाबाद, 6 दिसंबर (भाषा)। शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को थाना ओल्ड पुलिस टीम ने शुक्रवार काे अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना ओल्ड की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी पंकज (34) वासी गांव रोसरा जिला समसतीपुर बिहार हाल फ्रैंडस कॉलोनी को फ्रैंडस कॉलोनी से पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने काबू किया है। आरोपी से 60 पव्वे बरामद हुए है वहीं आरोपी सन्नी (31) वासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-20 बी को किसान मजदुर कॉलोनी बाईपास रोड ओल्ड फऱीदाबाद से थाना ओल्ड की टीम ने काबू किया है। आरोपी से 56 पव्वे बरामद किए है। दोनों आरोपियो के विरुद्ध थाना ओल्ड में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में समने आया कि पैसे कमाने के लालच में शराब बेचते हैं। दोनों आरोपियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर