Haryana

फरीदाबाद पुलिस ने गांजे समेत एक आराेपी पकड़ा

नशा तस्करी में गिरफ्तार आरोपित

फरीदाबाद, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा डीएलएफ पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ किलो 296 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिला छपरा बिहार का रहने वाला शैलेंद्र कुमार प्रसाद, अवैध नशा तस्करी का काम करता है और बाईपास रोड पर अवैध नशा बेचने की फिराक में है। जिस सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने पावर हाउस नजदीक शराब ठेका बाईपास रोड के पास शैलेंद्र कुमार प्रसाद को आठ किलो 296 ग्राम गांजा सहित काबू किया, जिस पर थाना सराय ख्वाजा में एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। शैलेन्द्र कुमार प्रसाद गांव नवादा जिला छपरा बिहार का रहने वाला है जिससे पूछताछ में पता चला कि नालंदा बिहार से अवैध नशा लाकर पल्ला व नवीन नगर क्षेत्र में फुटकर में नशा बेचता हैं और नशा बेचने उपरांत वापिस बिहार चला जाता है, आरोपी को पूछताछ के लिए 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top