
फरीदाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने जिले में सभी बांग्लादेशियों के कागजों की जांच शुरू कर दी है और उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। बल्लभगढ़ थाना के प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि गांव नचोली में सभी बांग्लादेशियों को रहने के लिए जगह दी हुई है। फरीदाबाद में 80 के करीब बांग्लादेशी रह रहे है। पुलिस के पास सभी के रिकॉर्ड मौजूद है। पुलिस समय-समय पर वहा जाकर चैकिंग करती रहती है। दिल्ली चुनाव के चलते पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद में भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस के पास रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों को चैक किया जा रहा है, साथ ही ये भी तलाश की जा रही है कि कोई बांग्लादेशी किसी अपराध में तो शामिल नही है। संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर है। उसका बांग्लादेश से कोई संबंध तो नहीं है। पुलिस फरीदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों से उनके काम के बारे में भी जानकारी ले रही है। परिवार के गुजारे के लिए कौन किस तरह का काम कर रहा है। इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी के घरों को भी टीम के साथ चैक कर चुकी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
