Haryana

फरीदाबाद : पुलिस ने 12 शराब तस्करों को काबू कर 26 पेटी अवैध शराब की बरामद

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगण

फरीदाबाद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने एक दिन में अलग-अलग स्थानों से 12 शराब तस्करों को काबू कर 26 पेटी अवैध शराब तथा 01 स्कूटी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित निवासी नंगला एंक्लेव पार्ट 1, शिव व अमित कुमार निवासी एसजीएम नगर, मुकेश निवासी त्रिखा कॉलोनी, सुनील कुमार निवासी नगला एनक्लेव पार्ट 2, बंटी निवासी डबुआ कॉलोनी, प्रिंस निवासी सेक्टर 22, योगेश निवासी एसी नगर, राकेश निवासी दयालनगर, राजेश निवासी गांधी कॉलोनी, सोनू निवासी खेड़ी पुल तथा नीरज निवासी बल्लभगढ़ का नाम शामिल है। फरीदाबाद के पुलिस थाना सारन एसजीएम नगर, मुजेसर, कोतवाली व सूरजकुंड तथा अपराध शाखा 48, 30, सेंट्रल, ऊंचागांव व एनआईटी की टीम ने थाना सारन, सूरजकुंड, कोतवाली, खेड़ीपुल, एसजीएम नगर, मुजेसर, डबुआ, एनआईटी तथा सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र में 12 आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया। जिनके कब्जे से 26 पेटी अवैध शराब तथा 01 स्कूटी बरामद की गई। बरामद की गई अवैध शराब में 24 पेटी देशी शराब तथा 02 अंग्रेजी शराब की शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आसपास के ठेकों से शराब लेकर इसे फुटकर में महंगे दाम पर बेचकर पैसा कमाने के लालच में थे, जिन्हें पुलिस ने अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top