फरीदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एनजीटी के आदेशों के चलते पटाखों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अवैध पटाखों सहित आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरी किशन धीरज नगर पल्ला का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर थाना पल्ला के एत्मादपुर पुल एरिया से काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 27.566 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित परचून की दुकान चलाता है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए दिल्ली में किसी व्यक्ति से 14 हजार रुपये में प्रतिबंधित पटाखे खरीद कर लाया था, जिनको बेचने का काम कर रहा था। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर