Haryana

फरीदाबाद : अधिकारी बता ठगों ने महिला से लूटे एक करोड़

आरोपी रोनक और कृष्णा का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी की टीम ने शुक्रवार को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ठगों ने महिला कारोबारी को डराकर एक करोड़ तीन लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-46 की रहने वाली महिला 29 सितंबर को एक अनजान कॉल आया। महिला सतरूपा ग्लोबल डिक्शनरी एंड पब्लिशिंग (ओपीसी) लिमिटेड की मालिक हैं। उन्हें फोन करने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और दावा किया कि उनके बैंक खाते में अवैध लेन-देन हो रहा है। इसके बाद वॉट्सऐप पर उन्हें एक नोटिस भेजा गया। महिला जब तक इस पूरे मामले को समझ पाती, तब तक ठगों ने लगातार वीडियो कॉल करके उन्हें डराने की साजिश रची। पीडि़ता को धमकाया गया कि वह किसी को कुछ न बताए, अपना कमरा न छोड़े और यहां तक कि अपने नौकरों को भी हटा दे। ठग हर समय वीडियो कॉल के जरिए महिला की निगरानी करते रहे और मानसिक दबाव बनाकर 1.03 करोड़ रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। महिला की शिकायत पर साइबर थाना हृढ्ढञ्ज ने तुरंत कार्रवाई की और गुजरात के राजकोट से रोनक (35) और कृष्णा (29) नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रोनक, जो सिर्फ 10वीं पास है, राजकोट की सब्जी मंडी में दुकान चलाता है। उसके खाते में ठगी के 16 लाख रुपए आए थे। कृष्णा, जो 12वीं पास है, पुरानी गाडिय़ों की खरीद-बिक्री का काम करता है। वह ठगी के पैसे निकालकर आगे ट्रांसफर करने का काम कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके। इस मामले में पहले ही 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top