Haryana

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद व ईस्टर्न-वेस्टर्न अनइंट्रपटेड रूट बनेगा आमजन के लिए लाभकारी

फरीदाबाद में फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद व ईस्टर्न-वेस्टर्न अनइंट्रपटेड रूट को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के समीक्षा करते हुए डीसी विक्रम सिंह।

इन सडक़ों के बनने से होगी एक दूसरे शहरों की निर्बाध कनेक्टिविटी

फरीदाबाद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सडक़ तंत्र का विस्तारीकरण करने की रूपरेखा तैयार करते हुए फरीदाबाद जिला में वाहन चालकों को आने वाले समय में आवागमन की बेहतरीन व्यवस्थित सुविधा प्रदान करने की दिशा में जिला प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है। निर्बाध रूप से शहरों की एक दूसरे से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से संबंधित विभाग कार्य कर रहे हैं ताकि जाम मुक्त फरीदाबाद के साथ ही अन्य शहरों से आने वाले आमजन के समय की बचत भी हो सके।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद रूट के साथ ही ईस्टर्न-वेस्टर्न अनइंट्रपटेड रूट पर कुल करीब 2431 करोड़ रूपए की लागत से मजबूत सडक़ तंत्र विकसित करने में लोक निर्माण विभाग-भवन एवं सडक़ें तथा फरीदाबाद मैट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट ऑथरिटी-एफएमडीए सजगता से कार्य कर रहे हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद व गुरूग्राम से अधिकतर लोगों को आवागमन नोएडा की ओर रहता है। फिलहाल यह स्थिति है कि गुरूग्राम से नोएडा के लिए करीब दो घंटे से अधिक तथा फरीदाबाद से नोएडा की दूरी करीब 40 किलोमीटर की है। ऐसे में आमजन को रोजाना सडक़ों पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इस परेशानी को समझते हुए लोक निर्माण विभाग-भवन एवं सडक़ें द्वारा फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद रूट प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसके बनने से फरीदाबाद से नोएडा की दूरी महज 10 किलोमीटर की रह जाएगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

करीब 900 करोड़ की धनराशि से फरीदाबाद-नोएडा के इस एफएनजी मार्ग की कनेक्टिविटी फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के पास से शुरू होकर नोएडा के सेक्टर 168 तक रहेगी। वहीं ईस्टर्न-वेस्टर्न अनइंट्रपटेड रूट से के बनने से गुरूग्राम तक के लोगों को एफएनजी से सीधा लाभ पहुंचेगा। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद शहरी क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने वाली ईस्टर्न-वेस्टर्न अनइंट्रपटेड रूट जिलावासियों सहित अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए भी मजबूत सडक़ व्यवस्था का आधार होगा। इस परियोजना का उद्देश्य नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के एरिया तथा फरीदाबाद की कनेक्टिविटी को और मजबूत, सुगम तथा जाम मुक्त करना है। इस परियोजना के तहत 2 रूट प्रस्तावित हैं जिसमें एक बाटा चौक तथा बडख़ल का रूट शामिल है। यह दोनों ही रूट अनइंट्रपटेड-निर्बाध रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top