छह सौ कर्मचारी है, चार दिन से हड़ताल पर
फरीदाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में चार दिनों से धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों के सब्र का बांध आज टूट गया। कर्मियों ने मंगलवार को फरीदाबाद के सिविल सर्जन का पुतला बनाया, पहले उसे फांसी पर लटकाया और फिर पुतले की शव यात्रा निकाली।एनएचएम कर्मचारियों ने बादशाह खान सिविल अस्पताल से लेकर नीलम चौक तक रोष प्रदर्शन के बाद पुतले का दहन किया। सरकार के खिलाफ कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी की।
एनएचएम कर्मचारी नेता धर्मेंद्र ने बताया कि एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) हरियाणा और केंद्र सरकार की मिली जुली योजना है। इसके तहत हरियाणा में हजारों कर्मचारियों के साथ फरीदाबाद में लगभग 600 कर्मचारी काम करते हैं। इसी एनएमएम को बने लगभग 26 साल हो गए हैं, लेकिन 26 सालों से न तो किसी भी कर्मचारी को आज तक पक्का किया गया है और न ही उन्हें 2021 में सातवें वेतन को लागू करने के वादे को सरकार ने पूरा किया है।
एनएचएम के कर्मचारियों में सरकार की वादा खिलाफी से भारी रोष है। 4 दिनों से वे धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि सभी एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए और सातवां वेतन आयोग का लाभ तुरंत लागू किया जाए। कर्मियों ने रोष जताया कि फरीदाबाद के सिविल सर्जन विनय गुप्ता ने मीडिया में एक झूठी खबर छपवाई कि एनएचएम का काम सुचारु रूप से जारी है। जब 600 कर्मचारी छुट्टी पर है तो काम सुचारु रूप से जारी कैसे हो सकता है। धर्मेंद्र ने बताया कि आज सिविल सर्जन विनय गुप्ता का पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटकाया, फिर उसकी शव यात्रा निकाली है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA