Haryana

फरीदाबाद : नगरपालिका कर्मचारियों ने काले झंडे व उल्टी झाडू हाथों में लेकर किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नगरपालिका कर्मचारी

फरीदाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार से नाराज नगर निगम कर्मचारियों ने नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरु चरण खंडिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को काले झंडे उल्टी झाड़ू हाथों में लेकर नगर निगम मुख्यालय से बीके चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया तथा सरकार द्वारा सफाई मित्र के नाम से बनाए गए पोर्टल एवं नो वर्क नो के पत्र की प्रति जलाई। 311एप एवं अन्य मांगों का ज्ञापन संयुक्त आयुक्त हेडक्वाटर गजेंद्र सिंह के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी स्थानिय निकाय विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार काे कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि अगर मांगों का समाधान 20 जुलाई तक नहीं किया तो 21 जुलाई को रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हरियाणा में पूर्ववर्ती सरकारों के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए गुरुग्राम के 3480 सफाई कर्मचारियो सहित पूरे प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो की छंटनी की।

संघ के राज्य उप महा सचिव सुनील चिंडालिया,अधाना, अनूप चिंडालिया, ऑडिटर परशराम ने मुख्यमंत्री द्वारा 16900 से 17000 रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा को भी सफाई कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक बताते हुए कहा कि, सफाई अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है वहीँ सफाई कर्मचारियों को सफाई के उपकरण व सुरक्षा उपकरण भी नही दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का घर-घर से कूड़ा उठाने और ठोस कचरा निस्तारण का प्रोजेक्ट को फेल बताया। उन्हाेंने शहरों की सफाई व्यवस्था खराब होने पर सवाल उठाते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार अगर ईमानदार है तो गुरुग्राम और फरीदाबाद में ईको ग्रीन कंपनी द्वारा किए गए घोटाले की जांच कर दोषियों को सजा दिलवाने का काम करें। संघ के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत, सचिव अनिल चिंडालिया ने सरकार के दलित प्रेम को झूठा करार देते हुए कहा की भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में एक भी सीवर मैन व सफाई कर्मचारियो की नियमित भर्ती नही की है, तथा वर्षों से लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी कर ने के बाद भी पक्का नहीं किया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top