Haryana

फरीदाबाद : नाबालिग से छेड़छाड़ करने पर मनचलों की धुनाई

फरीदाबाद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सबसे बड़े पार्क टाउन पार्क में मंगलवार एक नाबालिग लडक़ी के साथ दो युवकों को छेड़छाड़ करते हुए कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर धुनाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने पिटाई करते हुए वीडियो भी बना ली। बता दें कि शहर के सबसे बड़े पार्क में रोजाना लोग घूमने के लिए आते हैं और ऐसे में दो युवक एक नाबालिग लडक़ी के साथ वहां पहुंचे थे और वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जिसे कुछ लोगों ने वहां छेड़छाड़ करते हुए देखकर उसे पकड़ लिया। उसके बाद लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top